सवाल
- Nadeem Shaheer

- Apr 13, 2019
- 1 min read
Updated: Mar 26, 2023

तू रब है की कुदरत
जान हे की चाहत
लफ्ज़ है की हकीकत
जो भी है , वो है तू
जो भी है , सच है तू
चाहत, की इनायत
रूह है की रूहानियत
पल है की मेरा सुकून
जो भी है , अब है तू
जो भी है , सब है तू
सवालें थे मेरे
जवाब जो मिली तो
सर अब झुकी
दिल तो रुकी
ज़ुल्फ़ों में तेरे
नज़रें मिली तो
रातें दिखी
तारे दिखी
कल मेरा केहदी अभी
अभ से तू मेरी है
मौतज्जा जो मांगी मैंने
कुर्बतें जो दे दे हम में



Comments