top of page

सवाल

Updated: Mar 26, 2023



ree
सवाल तो हमेशा से था, जवाब देनेवाली तो अभी मिली

तू रब है की कुदरत

जान हे की चाहत

लफ्ज़ है की हकीकत

जो भी है , वो है तू

जो भी है , सच है तू


चाहत, की इनायत

रूह है की रूहानियत

पल है की मेरा सुकून

जो भी है , अब है तू

जो भी है , सब है तू


सवालें थे मेरे

जवाब जो मिली तो

सर अब झुकी

दिल तो रुकी


ज़ुल्फ़ों में तेरे

नज़रें मिली तो

रातें दिखी

तारे दिखी


कल मेरा केहदी अभी

अभ से तू मेरी है

मौतज्जा जो मांगी मैंने

कुर्बतें जो दे दे हम में



Comments


bottom of page